दर्शन एवं राष्ट्र चिंतन करने के लिए स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत जी आये

दिनांक 13-05-2016 को प्रातः 08:55 बजे भूमा पीठाधीश्वर अन्नंतश्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज के दर्शन एवं राष्ट्र चिंतन करने के लिए स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत जी आये.

पूज्य महाराजश्री ने जन संख्या नियंत्रण के प्रति सन्देश दिया. जन संख्या नियंत्रण पत्र अ. भा. संत समिति के राष्टीय मंत्री म० म० डॉ. स्वामी प्रेमानंद वेदांताचार्य जी ने पत्र सौंपे.